बुधवार, 16 मार्च 2011

रात

रात

रात अँधेरी होती है
रात में चीन्हना ज़रा मुश्किल होता है
रात खामोश होती है
रात को सब सोते हैं

दिन की अपेक्षा
रात में
बेधड़क नंगे हो जाना
आसान है

- वाणभट्ट

1 टिप्पणी:

  1. रात अँधेरी होती है
    रात में चीन्हना ज़रा मुश्किल होता है
    रात खामोश होती है....

    बहुत ही गहरे भाव....बधाई !

    जवाब देंहटाएं

यूं ही लिख रहा हूँ...आपकी प्रतिक्रियाएं मिलें तो लिखने का मकसद मिल जाये...आपके शब्द हौसला देते हैं...विचारों से अवश्य अवगत कराएं...

ऑर्गन डोनेशन

  ऑर्गन डोनेशन जब ऑर्गन डोनेशन का फॉर्म ऑनलाइन भरा तो सरकार की तरफ़ से एक सर्टिफिकेट मिल गया. उसमें शरीर के सभी अवयव जिनको किसी की मृत्यु के ...