दरवाज़े
नंगे पैर तले
ज़मीन पर धुल खिसखिसाती है
दरवाज़ों की दरारों से धूल घुस आई है
बुहारता हूँ पूरा का पूरा कमरा
पर तेज़ हवा से
वापस घुस आती है धूल
दरवाज़ा खोलते ही
तब मन खिसियाता है
कमबख्त
ये दरवाजे भी क्यों होते हैं.
- वाणभट्ट
एक नाम से ज्यादा कुछ भी नहीं...पहचान का प्रतीक...सादे पन्नों पर लिख कर नाम...स्वीकारता हूँ अपने अस्तित्व को...सच के साथ हूँ...ईमानदार आवाज़ हूँ...बुराई के खिलाफ हूँ...अदना इंसान हूँ...जो सिर्फ इंसानों से मिलता है...और...सिर्फ और सिर्फ इंसानियत पर मिटता है...
भारतीय कृषि का इतिहास 9000 वर्षों से भी पुराना है. कृषि एवं पशुपालन अपनाने के साथ ही मानव सभ्यता का विकास एक समाज के रूप में होना आरम्भ हु...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
यूं ही लिख रहा हूँ...आपकी प्रतिक्रियाएं मिलें तो लिखने का मकसद मिल जाये...आपके शब्द हौसला देते हैं...विचारों से अवश्य अवगत कराएं...