सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

मनोज जी के लिए...सादर...

मनोज जी के लिए...सादर...

कुछ न कर पायेगी इस इम्प्रेशन में है
मेरी लेखनी इन दिनों डिप्रेशन में है

एक सर पर बोझ कितना बढ़ गया 
समझती नहीं, खोपड़ी कम्प्रेशन में है

मंहगाई और भ्रष्टाचार हैं सुरसा का मुख
आम आदमी किस कदर टेंशन में है

कहती है रूमानियत लिखवा लो मुझसे
ज़िन्दगी जीने का मज़ा बस इमोशन में है 

दुनिया के दुःख भूल मज़ा चाहते हैं सब
लेखनी भी अपनी इस कैलकुलेशन में है

धड़कता था दिल कभी प्यार के नाम पर
आवाज़ भी नहीं करता, अब वाइब्रेशन में है

कलम-दावत पूज कर, मनाया इसको
देख ये हसीना, अब कितने टशन में है

- वाणभट्ट 

16 टिप्‍पणियां:

  1. कहती है रूमानियत लिखवा लो मुझसे
    ज़िन्दगी जीने का मज़ा बस इमोशन में है ... waah, kya baat hai

    जवाब देंहटाएं
  2. मंहगाई और भ्रष्टाचार हैं सुरसा का मुख
    आम आदमी किस कदर टेंशन में है
    आपकी इन पंक्तियों और इस रचना पर एक एंग्लो उर्दू ग़ज़ल याद आ गई। शेयर करता हूं।
    मुहब्बत में पैदा हो ’ग़र टेंशन
    तो अकसर टूट जाता है कनेक्शन।
    इधर हीटर के जैसा इश्क मेरा
    उधर जज़्बात का रेफ़्रिजरेशन
    गधा कह लीजिए आई डोण्ट माइंड इट
    मगर ज़ाहिर न हो किसी पे अपना रिलेशन

    जवाब देंहटाएं
  3. धड़कता था दिल कभी प्यार के नाम पर
    आवाज़ भी नहीं करता, अब वाइब्रेशन में है
    वाह!

    जवाब देंहटाएं
  4. कलम-दावत पूज कर, मनाया इसको
    देख ये हसीना, अब कितने टशन में है

    Bahut Badhiya...

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रभावशाली कविता.... बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  6. कहती है रूमानियत लिखवा लो मुझसे
    ज़िन्दगी जीने का मज़ा बस इमोशन में है
    ये बात हमें बहुत अच्छी लगी सच में जिंदगी अहसास में ही तो पलती है बहुत खूबसूरत रचना |

    जवाब देंहटाएं
  7. अलग सा..बहुत सुन्दर लिखा है.बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. हास्य और तीखे व्यंग वाली इस अद्भुत रचना के लिए मेरी बधाई स्वीकारें...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह ... जबरदस्त काफिये बिठाए हैं आपने ... आज के माहोल अनुसार फिट बैठती है आपकी गज़ल ... जबरदस्त ...

    जवाब देंहटाएं
  10. कलम-दावत पूज कर, मनाया इसको
    देख ये हसीना, अब कितने टशन में है
    वाकई टशन मे है लेखनी .

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बढ़िया अंदाज़ लिखने का । बहुत सुंदर ।

    जवाब देंहटाएं
  12. सुन्दर रचना के लिए बधाई और शुभकामनायें और निरंतर मेरा उत्साहवर्धन करने हेतु आभार

    जवाब देंहटाएं

यूं ही लिख रहा हूँ...आपकी प्रतिक्रियाएं मिलें तो लिखने का मकसद मिल जाये...आपके शब्द हौसला देते हैं...विचारों से अवश्य अवगत कराएं...

आईने में वो

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. स्कूल में समाजशास्त्र सम्बन्धी विषय के निबन्धों की यह अमूमन पहली पंक्ति हुआ करती थी. सामाजिक उत्थान और पतन के व...