शनिवार, 31 अगस्त 2024

महसूस तो करते हो ना...

रिश्तों का तकाज़ा है कि निभाये जायें
इक तरफ़ा कब तक ये भी तो बतायें

बहुत आसान है दूसरे को दोष दे देना 
अपनी गलती हो तो कभी मान जायें 

अब बहस की भी गुंजाईश नहीं रहती 
जब कोई बोले तो हम भी कुछ सुनायें 

आसमाँ में उड़ने का चलन छूट चुका है 
पिंजरे में आज़ादी का चलो जश्न मनायें 

कोई किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता 
है कोई शुबहा तो दोस्तों को आजमायें 

'वाणभट्ट' रखना राब्ता दिल का दिल से 
दानिशमंद जमाने में जायें तो कहाँ जायें  

-वाणभट्ट

8 टिप्‍पणियां:

  1. वाह !! हक़ीक़त को बयान करती सुंदर शायरी

    जवाब देंहटाएं
  2. दिगंबर नासवा31 अगस्त 2024 को 2:01 am बजे

    वाह ऐसे ग़ज़ब के ख़यालात … बहुत अच्छा प्रयास है … लिखते रहिए …

    जवाब देंहटाएं
  3. Very nice creation.Congratulations🙏💐

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी गजल! पहला शेर सबसे अछा लगा।

    जवाब देंहटाएं
  5. Easily obtain the most recent Satta numbers—quick, dependable, and consistently on time.
    Satta number

    जवाब देंहटाएं

यूं ही लिख रहा हूँ...आपकी प्रतिक्रियाएं मिलें तो लिखने का मकसद मिल जाये...आपके शब्द हौसला देते हैं...विचारों से अवश्य अवगत कराएं...

अन्तरात्मा

नौकरी की शुरुआत से ही मुझे ऑफिशियल क्वार्टर्स में रहने का सौभाग्य मिला. हर जगह कैंपस की लाइफ़ एकदम स्टैण्डर्ड सी होती है. ऑफिस से निकले तो घ...