एक प्रश्न
गर्द और गुबार में
दबे बसे शहर,
चंद खुली हवा को
दिन-रात तरसते हैं.
सांस-दर-सांस,
हर सांस पर किसी मिल, किसी फैक्ट्री,
किसी ट्रक, कार या टेम्पो का नाम.
गिनती की सांसें,
या
साँसों की गिनतियाँ.
एक, दो, तीन ...
और किसी भी पल
बदल जाएगी ये हवा.
तब
हमें शायद हो
हमें शायद हो
समंदर में प्यास
का
एहसास.
बदल तो गया है रंग
आसमान का भी.
रंग गया है वो धुंधलके से
किसी शाम गौर से देखो डूबते सूरज को,
जो दिन से ही डूबा-डूबा सा रहता है.
महसूस करो उसके गिर्द फैली धुंध को.
महसूस करो उसकी कसमसाहट
उसकी घुटन को.
खेती-बाड़ी वाले हैं हम.
धुंआ छोड़ने वाली मिलें हमारी नहीं.
हमारी मिलों से निकलता है अनाज.
पर्यावरण बनता है बिगड़ता नहीं.
जब हर एक के हिस्से में है
बराबर की हवा
और
बराबर का आसमान.
तो क्यों छोड़ दे
चंद लोगों की अनाधिकार चेष्टा से
कोई अपना हिस्सा.
मानवीय असमानताओं का,
यहाँ भी है किस्सा.
आप ही बताएं आप कैसी तरक्की चाहते हैं
दवाइयों पर रेंगती जिंदगी
या
लहलहाती फसलों सी ख़ुशी.
दफ़न करना चाहते हैं
चिमनियों का सीना,
या
नाक पर फिल्टर
लगा के जीना?
- वाणभट्ट
हम तो यही चाहते है, कि सब शुद्ध हो, लेकिन लगता है कि नहीं हो पायेगा।
जवाब देंहटाएंलहलहाती फसल सी ख़ुशी.
जवाब देंहटाएंदफ़न करना चाहते हैं
चिमनियों का सीना,
या
नाक पर फिल्टर
लगा के जीना?
--
बहुत सटीक रचना!
क्या चाहते हैं हम
जवाब देंहटाएंक्या है हमारे पास
क्या खो गया है
.... असमंजस में पड़े हम
या खुद को ही खो दिए हम !
तरक्की की अंधी दौड में लोंग बस भागते जा रहे हैं ..क्या खो रहे हैं इसका एहसास नहीं है ..अच्छी प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंकुछ बहुत ही जरूरी प्रश्न उठा रही है आपकी रचना ... और इन सब प्रश्नों के जवाब हमें ही खोजने होंगे ...
जवाब देंहटाएंसमसामयिक तथा आवश्यक सन्देश देती प्रेरक प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंbahut hi achcha sandesh deti hai aapki kavita.
जवाब देंहटाएंसार्थक संदेश.....उम्दा रचना....
जवाब देंहटाएंसार्थक सन्देश के साथ सुन्दर रचना . किसान तो देश के गौरव हैं चाहे कोई समझे या न समझे.
जवाब देंहटाएंचाहता तो हर कोई लहलहाती फसलों सी खुशी ही है ।
जवाब देंहटाएंगिनती की सांसें,
जवाब देंहटाएंया
साँसों की गिनतियाँ.
बहुत सुंदर रचना ...निशब्द करती पंक्तियाँ
दफ़न करना चाहते हैं
जवाब देंहटाएंचिमनियों का सीना,
या
नाक पर फिल्टर
लगा के जीना?
बहुत ही अहम सवाल उठाया है । प्रदूषण पर िससे अच्छी कविता नही पढी ।
लहलहाती फसल सी ख़ुशी.
जवाब देंहटाएंदफ़न करना चाहते हैं
चिमनियों का सीना,
या
नाक पर फिल्टर
लगा के जीना?
आज के सन्दर्भ को देखते हुए आपकी चिंता बाजिब है ....आपका आभार इस सार्थक रचना के लिए ..!
दफ़न करना चाहते हैं
जवाब देंहटाएंचिमनियों का सीना,
या
नाक पर फिल्टर
लगा के जीना?
सार्थक रचना,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
ekdam samyik rachna....bahut achchi lagi.
जवाब देंहटाएंbahut achcha likhte hain aap.pahli baar aapke blog par aai hoon bahut achcha laga apne blog par pakar prasannta hui.anusaran kar rahi hoon.taaki aapke update se avgat rah sakoon.
जवाब देंहटाएंप्रदूषण के दुष्प्रभाव पर सार्थक कविता के लिए आपको हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंरहना तो सबको खुली हवा में ही है पर पापी पेट को संभालने के लिए नौकरी तो करनी ही पेदगी बड़ी जगह.. बड़ी ऑफिसों में..
जवाब देंहटाएंआधुनिकरण और बदलाव तो आएगा ही.. कोई नहीं रोक सकता है इसे.. न मैं.. और न आप..
परवरिश पर आपके विचारों का इंतज़ार है..
आभार
बेहतरीन प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं