मंगलवार, 25 जनवरी 2011

एक एहसान

एक एहसान

मै सुखा ठूंठ, तना,
तना खड़ा हूँ,
तुम्हारी खिड़की के सामने.
नहीं देखने दूंगा तुम्हें संध्याकाश कि चादर.
देखने से पूर्व हो मुझसे साक्षात्कार.

चिढाऊँगा तुमको
हर शाम,
जिससे कि शायद,
तुम ये समझ सको.
कि बचपन में तुम इसी कि छाया में खेले हो
इसी पर लटक कर लम्बे होने कि कवायद कि है
इसी के तने पर चाकू से तुमने नाम गोदे हैं

पर जब हरीतिमा ने मेरा साथ छोड़ा
तुम्हारी उपेक्छा ने मुझे और भी तोडा
टूटता जा रहा हूँ
पर फिर भी खड़ा हूँ

हो सकता है कल तुम मुझको कटवा दो
और मेरी लकड़ी से अपना दरवाज़ा बनवा लो
तो
एक एहसान करना
ठोंकने न पाए कोई,
कम से कम,
एक कालबेल तो लगवा लेना.

- वाणभट्ट


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यूं ही लिख रहा हूँ...आपकी प्रतिक्रियाएं मिलें तो लिखने का मकसद मिल जाये...आपके शब्द हौसला देते हैं...विचारों से अवश्य अवगत कराएं...

आईने में वो

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. स्कूल में समाजशास्त्र सम्बन्धी विषय के निबन्धों की यह अमूमन पहली पंक्ति हुआ करती थी. सामाजिक उत्थान और पतन के व...